आज की सत्ता - जम्बू - उधमपुर:पैथर्स पार्टी के राज्य प्रधान श्री बलबंत सिंह मनकोटिया ने आज पार्टी कार्यालय में  मासिक बैठक मै पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाकि आने वाले समय में पैथर्स पार्टी उधमपूर जिला मै अपनी पूरानी फार्म 2002 की तरह बापिसी करेगी उनहोंने कहा कि जब 2002 मै पहली बार पैथर्स पार्टी के तीन बिधायक उधमपूर जिले मै बने थे तब जिले मै पहली बार तरक्की का दौर शुरू हुआ मगर जब पार्टी के बिधायक असेंबली में पहुचने से महरूम हूऐ तब से उधमपूर की तरक्की को ग्रहण लग गया उसमें सबसे पहले सर्ब क्षिक्षा स्कीम को खत्म करबाया और इस स्कीम के तहत लगे अध्यापकों को साढे तीन बर्षों में तरह तरह की यातनाऐं दे कर उनको हर तरह से दबाने की कोशिश की गई यहां तक उनमें से केई लोग नौकरीयों से इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए।मनकोटिया ने कहा नौजवानों को रोजगार देने के साथ साथ केई स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ हजारों स्कूल की इमारतों का निर्माण हुआ।इसी तरह केई नई सके पीने के पानी की स्कीमें ब नऐ बिजली के ट्रांसफार्मर ब खंभे लगने की शुरुआत हूई पर आज के बिधायक सिर्फ तारकोल बिछाने नाम पर फित्ते काट रहे है जबकि सच्चाई यह है कि यह भी पैथर्स पार्टी की मंजूर करबाई हूई स्कीम है।मनकोटिया ने कहा कि आने बाले समय मै पैथर्स पार्टी अपने इन अधूरे कामों को पूरा करबाऐगी।

राजेन्द्र भगत जम्बू जनर्लिस्ट 
Share To:

Post A Comment: