हमारी हिन्दुस्तान टाईम्स 24 में आज से धमॅशक्ति जो ऐक भक्ति प्रोग्राम शरु हमने किया है उस विषय पर शास्त्रीजी राजुभाई व्यास से हमारी चैनल के माध्यम से आपको सतसंग करायेंगे,

आज हमारे पत्रकार ने महान शिव कथाकार कमॅकांडी शास्त्रीजी ज्योतिष आचायॅ राजुभाई व्यास से बातचीत की,

और आप के लिए ऐक विशेष प्रोग्राम हमारी चैनल ने शरु कीया है धमॅशक्ति जो अपनो धमॅ की राह पर चलने के अलग अलग माॅग शास्त्रीजी राजुभाई व्यास बतायेगें,

शास्त्री जी  वेद,पुराण और उपनिषद में निपुण है, ऊन के पास शास्त्रो का हिन्दू धमॅ ग्रंथ का बहुत ग्यान है और ऊस विषय पर बहुत अभ्यास किया है,और ज्योतिष आचायॅ भी वो है,

हम आज से आपको हमारे धर्म शक्ति प्रोग्राम के माध्यम से धमॅ पर सत्संग करायेंगे,

आज का विषय है कमॅ:-

तो हमने आज गुरुजी से धमॅ शक्ति में कमॅ के ऊपर बातचीत की, 

गुरुजी कहते हैं हरेक व्यक्ति को अपना कर्म करना चाहिए चाहे वो बच्चा हो या बुजुर्ग क्युकी कमॅ से हमे शक्ति मिलती है और उससे हम धमॅ कर सकते हैं क्योंकि गुरुजी कहते हैं के पुरी की पुरी भगवत गीता का अगर निचोड़ कर ऐक रस निकाला जाये तो वो भी हमें कमॅ करने की सलाह देता है गुरूजी कहते हैं, हमे अपने हरेक इनसान को अपने अपने क्षेत्र में कमॅ करना चाहिए और आगे बढना चाहिए ऐक दिन भगवान आपको मेहनत का फल जरुर देता है थोड़ा समय सच्चाई के रास्ते पर जरुर लगता है पर परिणाम अच्छा होता है,

गीताजी में श्री कृष्ण भगवान कहते हैं कमॅ करो फल की आशा मत रखो फल में आपके कमॅ के आधीन जरूर दुन्गा इसका मतलब गुरुजी यही कहते हैं के कमॅ से आधीन यै दुनिया है ओर आप और मे भी कमॅ और धर्म के आधीन है, इसलिए हमे अपने सनातन धर्म और अपना कमॅ से कभी पिछे नहीं हटना चाहिए, तो आज हम ने गुुरूजीशास्त्री राजुभाई व्यास से सिखा कमॅ क्या है और उससे के बारे में हमारे हिन्दू शास्त्र क्या कहते हैं और कमॅ का फल कब मिलता है,    धमॅ शक्ति में बस इतना ही, गुरुजी शास्त्रीजी राजुभाई व्यास से हम अब आपको आने वाले दूसरे प्रोग्राम में ऐक नई सोच और धमॅ के मागॅ पर हम फीर मिलेगे तब तक के लिए जय श्री कृष्णा, नमस्कार.

Share To:

Post A Comment: