कोंग्रस पार्टी की नगरसेविका श्रीमती . सारा मेराज अकरम ने किया सफाई कर्मचारियों का सम्मान और की उनकी प्रशंसा !
नगर सेविका .श्रीमती सारा मेराज अकरम
मुंबई , मीरा रोड प्रभाग 22 कोंग्रस पार्टी की नगरसेविका श्रीमती . सारा मेराज अकरम ने MBMC के सफाई विभाग के सभी सफाई कर्मचारियों की सराहना और प्रशंसा की और उन्होंने कहा की इस समय जब हम पुलिस विभाग और चिकित्सा चिकित्सकों की प्रशंसा कर रहे हैं इस समय हमें सफाई कर्मचारियों को नहीं भूलना चाहिए वे अत्यंत सम्मान के पात्र हैं। श्रीमती.सारा मेराज अकरम ने सभी सफाई कर्मचारियों की सराहना की और उनका सम्मान किया और उन्हें ज़रूरत का सामान दिया ! इस तरह के सामजिक कार्य के कारण आज नगरसेविका सारा अकरम का नाम समाजसेवा शऋ में सबसे आदरनिये समाजसेवक के रूप में लिया जा रहा है ! जनता इनके काम से खुश है और उनकी प्रसंता कर रही है !
Post A Comment: