मुंबई से सटे अंबरनाथ में ज्वेलर्स की बेटी का अपहरण करने की धमकी दी....

पुलिसों ने किया मामला दर्ज,तहकीकात जारी!




अंबरनाथ : सिद्धू मुसेवाला की हत्या में शामिल और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा मुंबई से सटे अंबरनाथ में एक ज्वेलर्स की बेटी का अपहरण करने और फिरौती नही देने पर जान से मारने की धमकी देने की घटना सामने आई है. इसमें ज्वेलर्स दुकान के मालिक परबत सिंह किशोर सिंह चुड़वाल ने धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिवाजीनगर थाने में धारा 385, 506 (2), 504, 507 के तहत मामला दर्ज करवा दिया है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बाईट :अशोक भगत सिनियर पुलिस. Ambernath

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: