अवध भारती/नवादा (बिहार)
         
नवादा:- जिले में टीइटी परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई!
जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने दोनों पालियों में परीक्षा से ठीक आधा घंटा पूर्व सभी केन्द्रों पर जिले के वरीय एवं तेज तर्रार पदाधिकारियों के उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों के प्रतिनियुक्त वीक्षकों के कमरे का आवंटन रैंडमाइजेषन के द्वारा करवाया!
गौरतलव हो कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कुछ लोगों द्वारा जो अटकलें लगायी जा रही थी, डीएम के इस कदम ने उस पर पूर्ण विराम लगा दिया। डीएम द्वारा अंतिम क्षणों में प्रतिनियुक्त सभी सातों वरीय दण्डाधिकारी अपने-अपने संबंधित केन्द्रों पर अंतिम समय पर डटे रहे!
जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने लगभग सभी केन्द्रों पर जाकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया!
इनके साथ डीपीआरओ परिमल कुमार भी थे!
डीएम सभी केन्द्रों पर लगभग सभी कमरों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों को भी आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए देखे गए!
प्रथम पाली में कुल 1147 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं जिसका प्रतिषत 92.72 प्रतिषत रहा!
द्वितीय पाली में 4077 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 272 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे!
उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिषत 93.74 प्रतिषत रहा!
परीक्षा में कुल चार उड़नदस्ता, चार गस्तीदल, एवं 14 स्टैटिक दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त 7 जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी! परीक्षा केन्द्र के आस-पास पूरी तरह से निषेधाज्ञा लागू की गयी थी।

             
Share To:

Post A Comment: