पटना, सनाउल हक़ चंचल-
सुपौल में परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रेमी से निकाह करना एक युवती को महंगा पड़ गया। इससे घरवालों की नाराजगी इस कदर बढ़ी कि मायके वालों ने बेटी के ससुराल जाकर उसे चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव को दौड़ी उसकी सास को हमलावरों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना बुधवार की देर रात नन्दना पंचायत की है।
इस मामले में मृतका के माता-पिता सहित मायके के 8 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय घर में कोई पुरुष नहीं था। दरभंगा में इलाजरत सास हमीदा खातून (45) ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहू शहाना खातून (22) के साथ एक कमरे में सोई थी।
अचानक बकरी के चिल्लाने की आवाज पर जैसे ही दरवाजा खोला कि धारदार हथियार से लैश 7-8 हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध चाकू से हमला कर दिया। उनकी चीख पर दौड़ कर आयी शहाना को इन सबों ने पटक दिया और ताबड़तोड चाकू से वार कर घायल कर दिया। हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों के आने से पहले सभी हमलावर भाग निकले।
Post A Comment: