रामगढ़वा/मुकेश कुमार

पूर्वी चम्पारण(रामगढ़वा):-थाना परिसर में बुधवार को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित महाबीर झंडा को लेकर शांती समिति की बैठक रक्सौल के एस.डी.ओ.श्री प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हुई।बैठक में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से थानाध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्रो में शांतिपूर्ण माहौल में महाबीरी झंडा का आयोजन सम्पन्न कराने में सहयोग की बात कही।बताया गया कि महाबीरी झंडा जुलूस आयोजन के लिए थाना से लाइसेंस दिए जा रहे है।लाइसेंस के लिए निकाले जाने वाले झंडा जुलूस में 2प्रति फोटो के साथ अपना लाइसेंस बनवाने का आग्रह किया।कहा गया कि जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं अफवाह फैलाने वाले लोगो के विरूद्ब कारवायी की जाऐगी।मौके पर एस.डी.ओ-श्री प्रकाश कुमार,सुगौली इस्पेक्टर-सुमन जी,प्रखंड बी.डी.ओ.-जितेन्द्र सिंह,सी.ओ-रविन्द्र कुमार,मत्यस्जीवि अध्यक्ष-संजय सहनी,चुनचुन कुमार(समाजसेवी),प्रमुख पति-विशाल कुमार,विधायक प्रतिनिधि-अरविन्द पांडे,प्रभु प्रसाद(समाजसेवी),सुरेन्द्र प्रा०,छोटन पांडे,मुन्ना(मोदी),मुन्ना तुफानी,विक्की कु०,राजेश्वर प्र०,मुखिया-चन्द्रिका प्रा०,आदि उपस्थिति थे।
Share To:

Post A Comment: