अमेरिकी की चेतावनी के बाद नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र के गुआम पर मिसाइल हमले की योजना बनाई है। ज्ञातव्य है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकाना जारी रखा तो उसे विध्वंस का सामना पडेगा जो कभी नहीं देखा होगा। इस पर नॉर्थ कोरिया की पीपुल्स आर्मी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि एक बार कि किम जोंग उन ने निर्णय किया है तो किसी भी समय स्ट्राइक को लागू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया गुआम के आसपास के क्षेत्रों में रणनीतिक बैलिस्टिक रॉकेट ह्वासोंग-12 के साथ अमेरिका के प्रमुख सैन्य ठिकानों को शामिल करने के लिए परिचालन योजना की जांच कर रहा है। 
ट्रंप ने दी थी उत्तर कोरिया को चेतावनी:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने गोल्फ क्लब में आयोजित एक बैठक में कहा था कि नॉर्थ कोरिया के लिए अच्छा होगा कि अमेरिका को धमकियां ना दें। साथ ही ट्रंप ने कहा था कि अगर नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को धमकी देना जारी रखा तो उसे ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा। ट्रंप ने द वाशिंगटन पोस्ट अखबार द्वारा अमेरिका खुफिया सेवाओं के हवाले से कहा था कि उत्तर कोरिया की किम जोंग-उन सरकार ने एक परमाणु हथियार का निर्माण किया है जो इतना छोटा है कि उसकी मिसाइलों में लगाया जा सकता है। 
Share To:

Post A Comment: