" अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि "
     22 जुलाई इंदौर - शहीदों की याद में आज रीगल पर महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया , इसके बाद श्रद्धाजंलि सभा रख कर अमर शहीदों को याद किया गया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय साम्प्रदयिक सद्भावना एकता मंच के बैनर तले किया गया । जिसमें कई भूतपूर्व सेना के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कर्नल गिल , मेजर त्रिपाठी, मेजर बख्सी , मेजर अजीत मेहता , मेजर मिश्रा, मेजर ज्ञानी के अलावा शहर के कई समाजसेवी शामिल हुए। वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप राजपाल ने सभी का धन्यवाद किया । इस मौके पर राहुल निहोरे , सलोनी बेलानी, राधा पँवार, रीना बैस खुर्शीद मंजूरी, सुभाष जैन आदि कई गणमान्य शामिल हुए।
 
 रिपोर्टर- अमित यादव इंदौर 
Share To:

Post A Comment: