(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



रायबरेली-आज सुबह तेज बारिश से NHAI की पोल खुल गयी।आने जाने वाले लोगो से जगह जगह टोल टैक्स वसूल करने वाले NHAI लोगों को ठीक ठाक सड़क नही दे पा रहे है।।



आज एक ताजा मामला प्रकाश में आया है।रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग में डिडौली ने निकट नइया नाला पर बने पुल पर बनी सड़क धंस गयी।यह पुल अभी हाल ही में बना है।गनीमत ये रही कि कोई दुर्घटना नही हुई,क्योंकि यही गड्ढा यदि और थोड़ा अंदर होता तो दुर्घटनाओं के होने का इनकार नही किया जा सकता।



जब इसकी जानकारी मीडिया में प्रसारित हुई तो आनन फानन में जागे अधिकारियों ने सिर्फ मिट्टी भरवाकर पल्ला झाड़ लिया।

टोल टैक्स का सही ढंग उपयोग नही हो रहा है,जबकि टोल टैक्स के एवज में प्राधिकरण को अच्छी सड़क और सुविधाएं देने होता है।रायबरेली -लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आप चलेंगे तो सड़क ऊबड़-खाबड़ मिलेगी।यह कहानी एक जगह की नही,बल्कि पूरी सड़क का है।आखिर इस भ्रष्टाचार को कब खत्म किया जाएगा।
Share To:

Post A Comment: