अमेठी जनपद के कोहरा ग्राम पंचायत के दिब्यांग सूबेदार मौर्य पुत्र राम चन्द्र मौर्य डिहवा, उम्र 28 वर्ष को अमेठी पुलिस ने 11 जुलाई को पकड़ कर थाना कोतवाली अमेठी लाई। पुलिस ने दिब्यांग सूबेदार के ऊपर के ऊपर इल्जाम लगा रही है कि इनके ऊपर गांव वालों ने चोरी की शिकायत की है।
11जुलाई से 13जुलाई तक सूबेदार को थाना कोतवाली के हवालात में बंद रखा और परिजनों से मुलाकात करने पर भी पाबंदी लगा दी।
पुलिस उप निरीक्षक शिवबहादुर सिंह ने चोरी का मुकदमा तो दर्ज नहीं किया और न ही सूबेदार को जेल भेजा। लेकिन दिब्यांगस सूबेदार 11जुलाई से 13जुलाई तक भूख से तड़पता रहा । मामले की जानकारी दिब्यांग के परिजनों ने मीडिया तक पहुंचाई।  मीडिया ने जांच पड़ताल कर  जब सूबेदार के मोबाइल  9793893814 पर बात हुई तो आप बीती कहानी मीडिया से बताई।
घटना की जानकारी पुलिस से मीडिया ने जब किया तो कागजी कार्यवाही करवाते हुए दिब्यांग सूबेदार को घर जाने की इजाजत दे दी।
प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार ने बताया कि दिब्यांग सूबेदार के ऊपर अभियोग दर्ज था जिसके पूछताछ के लिए पुलिस सूबेदार को थाने लायी थी बयान लेने के बाद सूबेदार को छोड़ दिया गया। तीन दिन तक भूखा नहीं था वह पुलिस से बचने के लिए ऐसा हल्ला मचा रहा है।
 वहीं जिले पुलिस अधीक्षक के के गेहलोत ने सी ओ अमेठी को जांच सौंप दी है और कहा कि जां च के बाद दोषी पुलिसकर्मीयो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
Share To:

Post A Comment: