एक और प्रशासन तत्परतापूर्वक थोड़ी सी बारिश में ही जिला कलेक्टर महोदय के बंगले के बाहर मिट्टी के गड्ढे  डालकर अंदर पानी भरने से बचा लेता है,
 

वहीं दूसरी और तीन गावों (नानी, ढाका की ढाणी और चेलासी)ओर सालासर रोड में लोगों के घर-खेत जलमग्न हो रहे लेकिन किसी को इससे सरोकार नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो सब आम जनता है जिसे पांच साल में सिर्फ एकबार उनके अधिकार याद दिलाये जाते हैं, जब मतदान करवाना होता है। हर एक परिवार को दिनभर में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसका किसी को अंदाजा भी नहीं क्योंकि सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के घर सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत भी इस गंदे और जहरीले पानी में डूबने से हो चुकी है

बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Share To:

Post A Comment: