शाहजहाँपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुभाष चन्द्र शाक्य ने बताया कि आज मुखविर की सूचना पर थाना कलान पुलिस द्वारा भुडेली जाने वाले तिराहे से एक व्यक्ति फकीरे नि. रुकनपुर थाना कलान को मय चोरी के आइसर डम्फर सहित गिरफ्तार किया गया। और अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम भैसार से चोरी का आइसर कैण्टर को भी बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कलान पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया है कि उसने यह डम्फर 19/20 जून को थाना क्षेत्र भवाली जिला नैनीताल उत्तराखण्ड से चुराया था। और आइसर कैण्टर को अक्टूबर 2017 मे थाना भीमताल जिला नैनीताल से चोरी करके लाया था। डम्फर को आज बेचने की फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहा था। लेकिन थाना कलान पुलिस द्वारा वह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कलान इन्द्रजीत भदौरिया,उ.नि. स्वामीनाथ, कां.आमिर हसन, सचिन सिंघल, ओमकार, धर्मेन्द्र आदि रहे।
आज की सत्ता न्यूज
ब्यूरो शाहजहाँपुर
Post A Comment: