नगर प्रसाशन व चौकी पुलिस ने जब्त की एक कुन्तल पालीथीन नष्ट की ।

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह aaj ki satta

उन्नाव - नवाबगंज नगर पंचायत व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में छापेमारी कर लगभग एक कुंतल पॉलीथिन जब्त की है। इस दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। वही कई दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया।

मालूम हो कि 50 माइक्रॉन के ऊपर की पॉलीथिन को शासन ने पूर्ण रूप से 15 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया है।

बैन होने के बाद छापेमारी में अगर पॉलीथिन दुकानदार के पास से बरामद होती है, तो सरकार ने 50 हजार रुपये का जुर्माना व छः माह के कारावास का प्रावधान रखा है।

 इसी क्रम में आदेश प्रभावी होते ही चौकी इंचार्ज विकास यादव ने नगर पंचायत कर्मियों की मदद से नगर की प्रमुख बाजारों में सदर बाजार,पछियाव,मंदिर रोड,कुसुम्भी रोड आदि जगहों पर अभियान चलाकर लगभग एक कुन्तल प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया है।

वही कुछ दुकानदारों के विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया है।

इस दौरान एसआई दीपक,सिपाही खुर्शीद, नगर पंचायत कर्मी गुड्डू व दर्शन टीम में शामिल रहे।
Share To:

Post A Comment: