समस्त रजक समाज के लिए गौरव का विषय

     


     30 जुलाई से 4 अगस्त तक जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाली *International Conference of Chemistry जिसमे विश्व विख्यात वैज्ञानिको का सम्मेलन होगा, उसमे रजक समाज की ऋचा रजक को अपने शोधकार्य (Research) पर व्याख्यान (Lecture) देने के लिए आमंत्रित किया गया है जोकि समस्त रजक समाज के लिए गौरव का विषय है।। आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) इंदौर में सीनियर साइंटिस्ट है एवं मॉलिक्यूलर केमिस्ट्री विषय से PHD कर रही है एवं रजक समाज के सक्रिय कार्यकर्ता संतोष रजक की धर्मपत्नी है जो कि ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल में मध्यप्रदेश स्टेट हेड है और वर्तमान में इंदौर में निवासरत हैं एवं घंसौर जिला सिवनी निवासी श्री डी.आर.रजक जी(हेड मास्टर) की पुत्रवधू हैं...

नितेश चौधरी
पत्रकार रायबरेली
आज की सत्ता
Share To:

Post A Comment: