आज की सत्ता - ब्रेकिंग न्यूज़
मितौली जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखा मितौली के द्वारा रूपे किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड प्रांगण में मुख्य अतिथि राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक बलवीर सिंह उप महाप्रबंधक विकास शिरीष वर्मा मितौली शाखा के प्रबंधक सुनील कुमार कक्कड़ ,समिति के सभापति गणेश शंकर शुक्ल, उप सभापति खन्ना सिंह की उपस्थिति में बबौना व मितौली समिति के किसानों को कार्ड वितरित किए गए।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट...
Post A Comment: