लखनऊ : अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ० प्रभात कुमार ने तैनाती स्कूलो की जगह अन्य कार्यालयों या स्कूलों में संबद्ध शिक्षकों की सूची तलब की है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी  को अब प्रतिदिन अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को बताना होगा कि उनके जिले में कितनी किताबे बटी और कितने स्कूलों में जूते मौजे दिये गये। बेसिक शिक्षा विभाग का चार्ज लेते ही अब सभी अधिकारियों के पेंच अपर मुख्य सचिव कस रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अटैचमेंट का खेल बहुत पुराना चल रहा है  उत्तर प्रदेश के  बीएसए कार्यालय में भी की गई शिक्षकों की तैनाती डायट समेत शहरी स्कूलों में किए गए शिक्षक सम्बद्ध, बाबू से लेकर बड़े अधिकारी भी इस खेल में शामिल है। नियमों का मखौल उड़ा रहे  बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी छोटी -छोटी बातों पर भी अपर मुख्य सचिव की नजर है।

आज की सत्ता ब्यूरो लखनऊ
Share To:

Post A Comment: