आज की सत्ता- लखनऊ से बड़ी खबर माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या मुन्ना बजरंगी का असली नाम प्रेम प्रकाश सिंह उसका जन्म 1967 में जौनपुर में हुआ था जौनपुर के पूरेदयाल गांव में हुआ था जन्म मुन्ना बजरंगी के पिता का नाम पारसनाथ सिंह बचपन से ही मुन्ना बजरंगी के बड़े शौक थे जुर्म की दुनिया में ले जाने के लिए काफी थे मुन्ना को हथियार रखने का बड़ा शौक था फिल्मों की तरह बड़ा गैंगेस्टर बनना चाहता था 17 साल की नाबालिग उम्र में ही केस दर्ज हुआ था अवैध असलहा रखने का मामला दर्ज किया गया था मुन्ना ने अस्सी के दशक में की थी पहली हत्या अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा था अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बना रहा था  माफिया गजराज सिंह का संरक्षण हासिल मिला था कुछ दिनों तक गजराज सिंह के लिए काम किया था मुन्ना ने लूट के लिए व्यापारी की हत्या की थी 1984 में मुन्ना बजरंगी ने व्यापारी की हत्या की थी ठेकेदारी और दबंगई ने मुन्ना के बढ़ाए दुश्मन थे। जेल में मौत कैसे हुई यह बड़ा सवाल है।
Share To:

Post A Comment: