खजराना क्षेत्र मे एक मकान कि दुसरी मंजिल से तीन साल कि बच्ची कि गिरने से मौत हो गई | बच्ची कि मां का रो-रो कर बुरा हाल हे | अशरीफ नगर , खजराना निवासी नाजो बी तीन बेटियों सोफिया ,रूसिया मे से सबसे छोटी मसीरा को लेकर दुसरी मंजिल कि छत पर गई थी | नाजो बी कपड़े सुखाने मे व्यस्त हो गई | इस बिच मसीरा खेलते - खेलते आगे गैलरी तक जा पहुंची ओर दुसरे छोर पर जा लटकी | नाजो बी पकड़ने दोड़ी , तब तक बच्ची का हाथ रेलिंग से फिसला ओर वह निचे दिवार से टकराकर चेंबर पर जा गिरी | मां चिखती हुई निचे दौड़ी ओर परिजन कि मदद से उसे निजी अस्पताल ले गई | यहां आक्सीजन कि व्यवस्था नहीं होने पर दुसरे अस्पताल ले कर पहुंची जहां हाथोहाथ दस हजार रूपये जमा करने को कहा गया | आखिरकार उसे एमवाय अस्पताल मे भर्ती कराया गया ,जहां इलाज के दौरान रात को बच्ची ने दम तौड दिया |
स्टेट ब्यूरो चीफ
राजू मौर्य
रिपोर्टर
जितेन्द्र शर्मा
आज कि सत्ता
इन्दौर
Post A Comment: