आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहांपुर : कलान योगी सरकार पीड़ितों को हर हाल में न्याय देने के लिए तरह तरह के कानून बना रही है। वही दूसरी तरफ एसओ कलान इन्द्रजीत सिंह भदौरिया सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर वाकी नहीं छोड़ रहे हैं। और सरकार की छवि धूमिल करने में तन मन से लगे हैं। कलान थाने में फरियादियों को न्याय नही मिल रहा है। और तो और थानाध्यक्ष कलान पीड़ितों का प्रार्थना पत्र ही बदलवा देते हैं। अपनी मर्जी के मुताबिक ही प्रार्थनापत्र लिखवाते हैं। यहां तक कि एसओ कलान इन्द्रजीत सिंह भदौरिया ने थाने पर ही होमगार्डों को तहरीर लिखने का काम बखूबी सौंप रखा है। ऐसा अभी से नहीं बल्कि महीनों से हो रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले क्षेत्र की एक महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना घटित हुई थी। महिला तहरीर लेकर थाने पहुँची तो एसओ कलान ने थाने पर ही होमगार्ड राकेश से कहा कि इनकी 323,504 की तहरीर लिख दो और यह तहरीर तुम रख लो। छेड़छाड़ से पीड़ित महिला को न्याय नही मिल पाया।
आज की सत्ता ब्यूरो शाहजहांपुर : कलान योगी सरकार पीड़ितों को हर हाल में न्याय देने के लिए तरह तरह के कानून बना रही है। वही दूसरी तरफ एसओ कलान इन्द्रजीत सिंह भदौरिया सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर वाकी नहीं छोड़ रहे हैं। और सरकार की छवि धूमिल करने में तन मन से लगे हैं। कलान थाने में फरियादियों को न्याय नही मिल रहा है। और तो और थानाध्यक्ष कलान पीड़ितों का प्रार्थना पत्र ही बदलवा देते हैं। अपनी मर्जी के मुताबिक ही प्रार्थनापत्र लिखवाते हैं। यहां तक कि एसओ कलान इन्द्रजीत सिंह भदौरिया ने थाने पर ही होमगार्डों को तहरीर लिखने का काम बखूबी सौंप रखा है। ऐसा अभी से नहीं बल्कि महीनों से हो रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले क्षेत्र की एक महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की घटना घटित हुई थी। महिला तहरीर लेकर थाने पहुँची तो एसओ कलान ने थाने पर ही होमगार्ड राकेश से कहा कि इनकी 323,504 की तहरीर लिख दो और यह तहरीर तुम रख लो। छेड़छाड़ से पीड़ित महिला को न्याय नही मिल पाया।
Post A Comment: