योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों  के अभियान की उड़ती धज्जियां

ब्यूरो हरदोई- योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का सरकार द्वारा संकल्प लिया गया और काम को तेजी से करने के अधिकारियों को आदेश भी दिए गए किंतु सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का अभियान तो शुरू हुआ लेकिन कई जगह सबके ही नहीं हैं और जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन इतिश्री कर रहे हैं
  बता दें कि वर्तमान सरकार गड्ढा मुक्त सड़क और हर गांव को शहर से जोड़ने का कार्य हो रहा है ग्राम तरौली से वैफरिया होते हुए बिलग्राम हरदोई रोड पर मिलती है यह सड़क लगभग 4 किलोमीटर लंबा है इसमें पैदल चलने में दिक्कत होती है कई बार ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु पर इस सड़क बनवाने के लिए कहा परंतु उन्होंने  बनवाने का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामवासी अजय कुमार कुशवाहा ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सड़क बनवाने हेतु एप्लीकेशन दिया परंतु उधर से कोई जवाब नहीं मिला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जनसुनवाई पोर्टल जो इस पोर्टल पर समस्या लिख कर भेजेगा अधिकारियों द्वारा तुरंत समाधान होगा एप्लीकेशन  लिखकर सड़क बनवाने हेतु डाला गया उधर से  जवाब में  मोबाइल पर आख्या भेजी गई और यह नंबर जानकारी के लिए था 40015518016992  इतना होने के बाद भी सड़क पर अभी कोई कार्य नहीं हुआ है इस सड़क की इतनी दुर्दशा खराब है कि आवागमन में बहुत दिक्कत होती है वर्तमान सरकार को इस सड़क पर ध्यान देना चाहिए  और  इस सड़क का डामरीकरण हो ग्राम वासियों  को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो

राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
Share To:

Post A Comment: