हरदेव मन्हास की रिपोर्ट
डोडा। राज्य कश्मीर के जिला डोडा के गांवों किरवास पंचायत मुण्डधार में वीरवार की रात को तेनदवए ने सथान्य निवासी राजिन्दर कुमार, एवं राजदेव की आठ भेड, बकरियों को अपना शिकार बना डाला, अन्य को काफी ज़ख़्मी भी कर दिया। घटना वीरवार रात की है। उधर इसी घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा की वह इलाका में अपने विभाग वन की टीम को भेज दें गए। इसी बारे में यह भी कहा गया कि तेनदवे को पकड़ने के सख्त से सख्त प्रयास भी किये जाएं गे। बताया गया कि तेनदवे को पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से पिंजरा भी भेजा जाए गा।
Post A Comment: