आज की सत्ता लखनऊ : ये तश्वीरें लखनऊ के टेड़ी पुलिया सब्जी मंडी का है,जहां लखनऊ, और बाराबंकी के निन्दुरा ब्लॉक व देवा ब्लॉक के किसान सब्जी लेकर प्रातः 5 बजे से आते है।और जानकीपुरम विस्तार से लेकर इंदिरा नगर के निवासी सब्जी खरीदते हैं।क्या इसे ऐसे ही कीचड़ में दुकान लग पाएगी सरकार , या इस कीचड़ में साफ सुथरा सब्जी मिल पायेगी , बारिश के शुरुआती दौर में ही सरकार के योजनाओं की पोल खुल गई जहाँ इन इलाकों की दर्जनों नालियों जाम है पॉलिथीन से बात करने पर पर प्रसासन कह रहा है कि बारिस के बाद यहा पक्की मार्किट बनवा दी जायेगी ।
अनुज मौर्य ब्यूरो चीफ लखनऊ
Post A Comment: