दिव्यांगों ने राज्यपाल से मदद की गुहार लगाई
अखनूर जम्मू:आज जम्मू कश्मीर दिव्यांग संगठन की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान श्यामलाल जी ने की जिसमें बोलते हुए चेयरमैन सुशील शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों की स्थिति राज्य में बहुत बुरी है उन्होंने कहा कि राज्य में केवल विधायकों के चहेतों के ही काम होते हैं परंतु जो सही में दिव्यांग हैं जिन्हें मदद की आवश्यकता है वह आज भी सिसकती हुई जिंदगी जी रहे हैं उनके पास ना तो काम करने के साधन हैं और ना ही औजार तथा ना ही सरकारी मदद। उन्हें ठीक से पेंशन भी नहीं मिल रही जिस कारण वह बुरी से बुरी स्थिति में पहुंच गए हैं उन्होंने माननीय गवर्नर श्री एन एन वोहरा जी से अपील की कि वह दिव्यांगों की मांगों पर गौर करें तथा दिव्यांगों ने उम्मीद लगाई है कि गवर्नर साहब उनकी उम्मीदों को जरूर पूरा करेंगे संगठन की यह बैठक हर महीने होती है इस बार इस बैठक में कई सदस्यों ने भाग लिया
अखनूर जम्मू:आज जम्मू कश्मीर दिव्यांग संगठन की मासिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान श्यामलाल जी ने की जिसमें बोलते हुए चेयरमैन सुशील शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों की स्थिति राज्य में बहुत बुरी है उन्होंने कहा कि राज्य में केवल विधायकों के चहेतों के ही काम होते हैं परंतु जो सही में दिव्यांग हैं जिन्हें मदद की आवश्यकता है वह आज भी सिसकती हुई जिंदगी जी रहे हैं उनके पास ना तो काम करने के साधन हैं और ना ही औजार तथा ना ही सरकारी मदद। उन्हें ठीक से पेंशन भी नहीं मिल रही जिस कारण वह बुरी से बुरी स्थिति में पहुंच गए हैं उन्होंने माननीय गवर्नर श्री एन एन वोहरा जी से अपील की कि वह दिव्यांगों की मांगों पर गौर करें तथा दिव्यांगों ने उम्मीद लगाई है कि गवर्नर साहब उनकी उम्मीदों को जरूर पूरा करेंगे संगठन की यह बैठक हर महीने होती है इस बार इस बैठक में कई सदस्यों ने भाग लिया
Post A Comment: