शिमला बैंक लूट के आरोपी ही निकले डाबला बैंक डकैती के आरोपी
पाटन 10 मंगलवार सुबह 10 ़54 मिनट पर खेतड़ी थाना अन्तर्गत स्थित शिमला मे एसबीआई बैक में तीन नकाब पोस लुटेरे गुसे । दो बैक के अन्दर चले गये तथा तीसरा लुटेरा बैक की छत पर चला गया छत पर जाकर लुटेरे ने हवाई फायर कर लोगो में दहस्त पैदा कर दी तथा दिन दहाड़े बैक से तीन लाख ग्यारह हजार रुपये लूट कर फरार हो गये । घटना की जानकारी मिलने पर खेतड़ी पुलिस ने लुटेरो का पीछा किया । लुटेरो ने खेतड़ी पुलिस पर फायरिग की जिसमें खेतड़ी पुलिस का हैड कांनिस्टेबल भीम सिंह व उनके साथियों ने जान की परवारह किये बिना तीनों नकाब पोंश हथियार बंद लुटेरे राजेश पुत्र लीलाराम जाति गुर्जर निवासी सराय थाना नांगल चैधरी , लोकेश पुत्र बलबीर जाति गुर्जर निवासी डूमोली खूर्द थाना सिंघाना जिला झुंझुनू व राजेश पुत्र रोहिताश निवासी सराय थाना नांगल चैधरी को निजामपुर से पहले धर दबोचा तथा लूटी गयी राशि तीन लाख ग्यारह हजार व वारदात के समय काम में लिए गये हथियार व अपाची मोटर साईकिल बरामद की गई । इस बारे में पाटन थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि चार जुलाई को डाबला थाना पाटन में भी इन्होने ही दिन दहाडे राजस्थान बडौदा बैक मे बंदुक की नोंक पर दो लाख सैतीस हजार की डकेती की थी । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाटन पुलिस ने इन तीनो की पहचान कर ली थी तथा सरगर्मी से इनकी धरपकड शुरू की गई थी। परन्तू ये लोग पुलिस को चकमा देते रहे इसी दौरान इन्होने शिमला का बैक लूट कर फरार हुए तो खेतडी पुलिस द्वारा पिदा करने पर धरदबोव गये। आरोपी लोगों से नांगल चैधरी थाने का एचएस विरेन्द्र गोठड़ी जो डबल मर्डर हत्या कांड का मुख्य आरोपी है वो इनसे काम करवाता है । चार जुलाई को इन लोगो का प्लान शिमला का एसबीआई बैक लुटने का था परन्तु उस दिन एसबीआई बैंक बंद था इस लिए इन लोगो ने डाबला बैक को निशाना बनाया । इन बदमाशो ने हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में आंतक फैला रखा है मुल्जिमों से अन्य दर्जनो वारदाते भी खुलने की संभावनाएं है।
बबलू सिंह यादव
आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: