झांसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक नगर शिक्षा कार्यालय में सम्पन्न हुई। इसमें सदस्यता अभियान व निर्वाचन एवं कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा हुई। अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष व ज़िला सहकारी बैंक के डायरेक्टर जितेन्द्र दीक्षित ने की। ज़िलाध्यक्ष ने वार्षिक सदस्यता के रशीद कट्टे ब्लॉक अध्यक्षों को उपलब्ध कराए। निष्क्रिय सदस्यों को कार्यसमिति से हटाने व अनुशासनहीन पदाधिकारियों को छः वर्ष के लिए निष्काषित करने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक कार्यालय पर अध्यापक समस्या समाधान पंजिका रखने, उस पर समाधान तिथि अंकित करने के लिए प्रस्ताव आया। साथ ही ब्लॉक स्तर से शिक्षक सम्पर्क बढ़ाने और समस्या निदान का माध्यम बनाने की बात कही गयी। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से कार्यसमिति को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। ज़िला मन्त्री व सहकारी समिति के ज़िलाध्यक्ष संजीव तिवारी ने बीएलओ कार्य मे शिक्षकों का अनावश्यक उत्पीड़न का विरोध किया। उन्होंने एसडीएम के समक्ष उक्त मुद्दा उठाने की बात की। रिक्त पदों के सापेक्ष ज़िला कोषाध्यक्ष पद पर मृत्युंजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव रावत, महिला सभा की जिला संयोजक मधु पासी, सह संयोजक छाया निरञ्जन व मधुबाला राय को घोषित किया गया। साथ ही संघर्ष समिति का प्रस्ताव डाला गया। इनकी घोषणा सर्वसम्मिति के पश्चात की जाएगी। इस दौरान चंद्रभानु दुबे, चौधरी धर्मेन्द्र, मृत्युंजय चतुर्वेदी, भारत भूषण राय, वीरेन्द्र पटेरिया, देवी प्रसाद, हेमन्त व्यास, शिवकुमार पराशर,भूपेन्द्र व्यास, अरुण निरञ्जन, मनोज तिवारी, बिपिन, मुकेश, अमित स्वर्णकार, अखिलेश गोस्वामी, संजीव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। संचालन बबीना ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौरसिया व आभार ज़िला प्रवक्ता नोमान ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)
Share To:

Post A Comment: