डी0पी0श्रीवास्तव
बहराइच।ओ0डी0ओ0पी0 समिट प्रोग्राम के अंतर्गत आज लखनऊ में हुवे आयोजन का सीधा प्रसारण जनपद स्तर पर सूचना विभाग एवं एन0आई0सी0 द्वारा दिखाया जाना था।जिसमे सभी उधोग पतियों लाभार्थियों को सजीव प्रसारण से लाभान्वित होना था।लेकिन लखनऊ से सुबह लगभग 10.00 बजे से चल रहा  प्रोग्राम कनेक्ट न हो पाने के कारण सभी दर्शकों  के साथ साथ समस्त अधिकारियों व जिलाधिकारी को भी मायूस होना पड़ा।जिस पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को काफी फटकार भी लगाई गई फिर भी लिंक न मिल पाने के कारण कोई भी सीधे प्रसारण का लाभ नहीं ले सका जो कि जिला स्तर पर अधिकारियों की शिथिलता का एक बड़ा कारण भी नज़र आया।जिससे लोग एक दूसरे का मुँह ताकते रहे।हालाँकि इस दौरान लोग दूसरे चैनल का आनंद लेते भी नजर आये।


खबर आज की सत्ता बहराइच  से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की report
Share To:

Post A Comment: