लखीमपुर खीरी : ।नेपाल पुलिस ने पिलर संख्या 105 पर तस्करी को ले जाया जा रहा लाखो के कपडे को पकडकर माल को धनगढी कस्टम को सुपुर्द किया।
इण्डो नेपाल बार्डर का तिकुनियां सीमावर्ती क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील है जहां चोरी छुपे कई तस्करी के लिहाज से एसएसबी व कस्टम विभाग की मिलीभगत से घाट संचालित किये जा रहे जिनपर रोजाना  लाखो का माल भारत से नेपाल को भेजा जाता है। कल कैलाली नेपाल कालाकुण्ड पिलर संख्या 105 पर तश्करी के लिये ले जाया जा रहा पाँच गांठ कपडा व  दो गांठ चप्पलो की पकडी गयी है जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये की बतायी जा रही है।तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।
नेपाल पुलिस ने माल को पकडकर धनगढी कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।

नशीली चीजो की भी होती है तस्करी

सूत्रो की माने तो नेपाल से चरस अफीम हीरोईन  की तस्करी सीमावर्ती इलाको से चोरी छिपे चलने वाले घाटो से की जाती है जिनसे एसएसबी व कस्टम विभाग को लाखो का फायदा होता है इसीलिये सीजर आप्रेशन के दौरान पकड़े जाने पर तस्करो को मौके पर ही लेन देन कर मामला रफा दफा कर दिया जाता है।

Share To:

Post A Comment: