बड़वानी 3 अगस्त/उल्टे पैर से दिव्यांग, लाठी के सहारे चलने वाले, सेंधवा के रहवासी मोहन जाधव यूं तो दिव्यांग समूह में मध्य प्रदेश शरीर सौष्ठव स्पर्धा के नामी खिलाड़ी है ।उन्होंने अपने हिम्मत के सहारे दिव्यांग श्रेणी में 15 साल तक मिस्टर एमपी का खिताब जीता है । किंतु कुछ माह पूर्व तक वे भी बकाया बिजली बिल की बढ़ती हुई राशि से परेशान थे। किंतु जब से सरकार की बिजली बिल माफी योजना के तहत उनका 3635 रुपए का पिछला बिल माफ हुआ है और आगे से उन्हें सरल बिजली बिल योजना में अधिकतम प्रतिमाह 200 रुपये अदा करने का पता चला है वे फूले नहीं समा रहे हैं।
     सेंधवा में पार्टनरशिप में जिम का संचालन कर आर्थिक उपार्जन कर परिवार का गुजर - बसर करने के साथ ही शरीर सौष्ठव के अपने शौक को भी जैसे-तैसे पूरा करने वाले श्री जाधव अब खुशी-खुशी बताते हैं कि वह सरकार के बिल माफी  योजना एवं सरल बिजली बिल योजना में मिले लाभ को लेकर अत्यधिक उत्साहित है । क्योंकि इस योजना से जहां वे बकाया बिल नहीं भरने की जिल्लत से मुक्त हो गए हैं, वही आगे आने वाले अधिकतम 200 रुपये के बिजली बिल को भर कर अपना जिम का व्यवसाय संचालन करते हुए अपने 6 सदस्यी परिवार का गुजर बसर भी अब अच्छी तरह से कर सकेंगे।
Share To:

Post A Comment: