झांसी- सीपरी बाजार के मेन बाजार से सुबह बाजार खुलने के समय मयूर गारमेन्ट के मालिक की दुकान के बाहर खड़ी कार का दरवाजा खोलकर एक लड़का कार में रखे बैग को लेकर फरार हो गया। बैग में कुछ जरूरी कागजात और बैंक की चैक बुक और कुछ हस्ताक्षर युक्त चैक भी बैग में रखे हुए थे। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी हासिल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना सीपरी बाजार के लहरगिर्द निवासीं मयूर ख्यानी ने बताया कि उनकी सीपरी बाजार में सब्जी मण्डी के निकट मयूर गारमेन्ट के नाम से कपडों की दुकान है। आज सुबह लगभग 10.45 बजे वह आपनी कार यूपी. 93 ए.डब्लू 2172 से घर से दुकान आये थे। उन्होने रोज की तरह आज भी अपनी कार दुकान के बाहर खडी कर दी। लगभग 11 बजे उनके ड्राईवर आशु ने उनसे कहा कि कार पंचर हो गई है स्टपनी बदलने पडेगी इसके लिए उन्होने ड्राईवर अंशु को कार की चाबी दे दी । ड्राईवर कार की स्टपनी बदल रहा था इसी बीच एक लड़का उनकी कार के पास आया और दरवाजा खोलकर कार में रखा लैदर का बैग लेकर फरार हो गया। बैग में कुछ जरूरी कागजात और बैंक की चैक बुक और कुछ हस्ताक्षर युक्त चैक भी रखे हुए थे। ड्राईवर के स्टपनी बदलने के कुछ देर बाद जब उन्होने ड्राईवर से कहा कि गाडी में रखा बैग लेकर आओ तो ड्राईवर ने देखा तो कार में बैग नही था यह सुनते ही उनके होश उड गये। जब आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक लड़का कार का दरवाजा खोलकर अंदर से बैग उठाता दिखाई दे रहा है। दुकान संचालक मयूर ख्यानी ने बताया कि बैग में कुछ जरूरी कागजात और बैंक की चैक बुक और कुछ हस्ताक्षर युक्त चैक भी रखे हुए थे। दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखकर उक्त चोर की तलाश शुरू कर दी।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)
Share To:

Post A Comment: