गौतमबुद्ध नगर। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक रुप से निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिला मनोरंजन कार्यालय, तत्पश्चात जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, एनआईसी तथा अन्य कार्यालय में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी के द्वारा अपने अपने कार्य कार्य में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ताकि समयबद्धता के साथ सरकार की मंशा के अनुसार आम नागरिकों को प्रत्येक कार्यक्रम में डिलीवरी समय से उपलब्ध हो सके। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिन विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न स्तरों पर शिथिलता बरती जा रही है उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि इस योजना के अंतर्गत और पारदर्शिता के साथ समस्त पात्र व्यक्तियों को राशन उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार उन्होंने NIC में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। 
Share To:

Post A Comment: