पाली, हरदोई ( अंकुश गुप्ता )। थाना क्षेत्र के मुंडेर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। शनिवार को हुए इस हादसे में साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम गदरिया निवासी रामरतन कुशवाहा (50) पुत्र दयाराम गांव में खेती बाड़ी कर परिवार समेत अपना गुजारा करता था। शुक्रवार की दोपहर को वह साइकिल से मुंडेर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच जा रहा था। जब वह मुंडेर के हनुमान मंदिर के समीप पहुंचा तो इसी दौरान रूपापुर की ओर से आ रहे गिट्टी मौरंग से भरे एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर सड़क पर जा गिरा, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था, कि उसका सिर पूरी तरह फट गया था। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन ग्रामीणों ने घटना की सूचना रूपापुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए उधर पाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रामनिवास के मुताबिक मृतक के भाई मलखान सिंह के द्वारा अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। उधर हादसे से मृतक के घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मिसला तो पति के शव को देख वेसुध ही हो गई। इकलौता बेटा अशोक भी पिता की मौत पर सिर पटक कर विलाप कर रहा था।

Share To:

Post A Comment: