हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया परीक्षा का बहिष्कार : कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इछावर रिपोर्टर ,

इछावर ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल आर्या मे अध्ययनरत 120 छात्र-छात्राओं ने शिक्षक नहीं होने के कारण त्रेमासिक परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।और अपनी- अपनी उत्तर पुस्तिका खाली छोड़ परिक्षा कक्ष से बाहर निकल गए। बाद मे उन्होंने इछावर तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार आरएस मारावी को ज्ञापन सौंपते हुए गणित,अंग्रेजी विषय के शिक्षक उपलब्ध कराने की माँग की।
कलेक्टर सीहोर को संबोधित ज्ञापन मे कहा गया है कि ढाई माह से स्कूल मे अंग्रेज़ी,गणित विषय की पड़ाई ही नहीं हुई क्योंकि यहाँ दोनों विषय के शिक्षक ही नहीं हैं यही वजह है कि हमे त्रेमासिक परीक्षा का बहिष्कार करना पड़ रहा है। आर्या स्कूल मे दोनो विषय के शिक्षक शीघ्र पदस्थ किये जाएं अन्यथा हमे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपाने वाले विद्यार्थियों मे अंजली,शाहिन,निकिता,अनुराधा,शिवानी,तानिया,पूजा,रक्षा,आदि विद्यार्थी शामिल थे।
Share To:

Post A Comment: