आवेदन देने के बावजूद कालियादेव मेले के लिए नहीं चेता प्रशासन, महज़ 20 घंटे शेष

 इछावर रिपोर्टर

तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कालियादेव का पुरातन मेला लगने मे अब महज़ 20 घंटे ही शेष रह गए हैं लेकिन सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मेला स्थल पर प्रशासन द्वारा अब तक कोई इन्तजा़म नहीं किए जा सके हैं। सीप नदी के तट पर पितृमोक्ष अमावस्या की पूरी रात उक्त मेला लगता है एंव रातभर तांत्रिक क्रियाएं चलती रहती हैं यहाँ पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और नदी के कुंड मे डुबकी लगाकर पुण्यलाभ लेते हैं। इस बार यह मेला सोमवार-मंगलवार की रात लगेगा। यहाँ के लोगों द्वारा गत 20 सितम्बर को मेले मे लाईट,रस्सी,गोताखोर,पेयजल की आवश्यकता से प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन अबतक कोई व्यवस्था नज़र नहीं आ रही है। सीप नदी का बहाव इस वर्ष ज्यादा ही तीव्र नज़र आ रहा है ऐसे मे प्रकाश एंव गोताखोरों की आवश्यकता लाज़मी हो गई है वहीं वाहनों के पार्किंग को लेकर भी मेला समिति द्वारा अबतक कोई रुपरेखा तैयारी नहीं की जा सकी है। बतादें कि कालियादेव का धार्मिक मेला दूर-दूर तक  " भूतों का मेला"  नाम से भी जाना जाता है इस पुरातन मेले मे दुकानें लेकर लोगों का पहुंचना सोमवार सुबह से ही अारंभ हो जाएगा।

Share To:

Post A Comment: