नरसिंहपुर


जहाँ एक तरफ शासन मतदाता जागरुकता अभियान जोरशोर से चलाए हुए है वहीं दूसरी तरफ मतदान बहिष्कार के समाचार भी तेजी से उभर रहे हैं।
जिले के गोटेगांव विधानसभा के ग्राम पंचायत झोंत मे ग्रामीण इन दिनों अपने गांव के विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं को लेकर खासे नाराज है। इसके चलते ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई निर्माण कार्य तो हुए हैं, लेकिन वे सिर्फ दस्तावेजों में ही सिमट कर रह गए गांव में विकास के लिए बजट भी खूब आया, लेकिन सभी योजनाओं और निर्माण कार्यों का निस्पादन दस्तावेजों में ही कर दिया गया। ग्रामीणों ने महिला सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच ने लाखों रुपये की राशि सरकारी खजाने से निर्माण कार्यों के लिए निकाली जरूर है, लेकिन उस राशि से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हालात इतने बुरें हैं कि कागजों पर हुए कई काम धरातल तक पहुंच ही नहीं सके, जिनकी गवाही पोर्टल से निकाले गए कागज दे रहे हैं। ग्रामीण ने अब गांव में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर आगामी विस चुनाव में वोट नहीं करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि जबतक निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वे विरोध स्वरुप मतदान का बहिष्कार करेंगे।
Share To:

Post A Comment: