दरख्त रोते हैं यमदूत भी सकपका कर उनका सांथ देने लगते हैं,,  जब रेहटी मे किसी शव का पोस्टमार्टम होता है  . .


सीहोर
जी हाँ एक लम्हा जिंदगी मे कभी ऐसा भी आता है जब दरख्त रोते और यमदूत संकपका कर उनका सांथ देने लगते हैं यह वक्त सीहोर जिले के रेहटी तहसील मुख्यालय पर तब आता है जब पुलिस किसी शव के लिए पोस्टमार्टम संबंधी कागजातों पर अंतिम सील-सिक्के लगाती है।

आखिर इस बुरे वक्त के आने की वजह क्या है!
दरअसल रेहटी मे पीएम रुम नहीं है यहाँ दरख्तों के नीचे शव का पोस्टमार्टम किया जाता है जिसे केवल डाक्टर ही नहीं आसमान भी देख शर्म से पानी पानी हो जातेे हैं और संकपकाते यमदूत भी इस इंसानी फजिहत को देख दरख्तों के सांथ जोर-जोर से रोने लगते हैं। रेहटी मे हजारों पीएम अबतक खुले मे पैड़ के नीचे हो चुके हैं यह नगर सीएम शिवराजसिहं चौहान की विधानसभा से आता है यह वही क्षेत्र है जिसके दर्जन भर नेताओं को सरकार ने बड़े-बड़े ओहदे देकर नवाजा है लेकिन शर्म की बात है कि रेहटी मे एक अदद पोस्टमार्टम रुम तक नहीं है। नागरिकों के साँथ मृत्यु के बाद की यह सरकारी मजाक विकास के दावों की सारी पौल खोल रही है . . . . "नहीं तो नहीं"  मगर उन्हें  शर्म नहीं आ रही!
Share To:

Post A Comment: