जिस चैनल के नाम पर करते थे अवैध वसूली की खबरें, उसी में खुद बन गए खबर, जेल जाने के डर से चैनल के माइक पर ही ऐसे मांगी गिड़गिडाकर माफी


इंदौर  

 कई छुटभैए पत्रकारों को टीवी चैनल के नाम पर यलाे जर्नलिस्म करते तो देखा सुना होगा लेकिन इंदौर में एक ऐसा भी मामला आया जिसमें खुद को शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार बताने वाले तीन कथित रिर्पोटर फर्जी तरीके से चैनल का दुरुपयोग करते हुए उसके माईक आईडी और विज्ञापन वसूलने के लिए फर्जी तरीके से खाता खोलकर चैनल के नाम पर अवैध वसूली का गोरखधंधा कर रहे थे। हाल ही में इसकी भनक एमपी न्यूज एक्सप्रेस के संचालक मनीष सिसोदिया तो लगी तो चैनल की ओर मामले की पूरी जानकारी इंदौर पुलिस को दी गई। इसके बाद हुई जांच में पता चला खुद को चैनल का सर्वेसर्वा बताने वाले प्रशांत शुक्ला पिता गणेश तिवारी, सिद्धार्थ उपाध्याय और पी चक्रवर्ती न केवल चैनल के नाम पर विज्ञापन वसूली का गोरखधंधा चला रहे हैं बल्कि चारों ने चैनल के नाम से पैन कार्ड और बैंक में फर्जी तरीके से खाते भी खुलवा रखे हैं। प्रथम दृष्टया ही मामला धारा 420 का होने के कारण क्राइम बांच की टीम ने इन्हे हाल ही में इनके ठिकानें उठाया तो चारों पत्रकारिता का रौब झाड़ने लगे इसके बाद पुलिस ने चारों को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की तो चारों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए अवैध वसूली और चैनल को धोखाधड़ी से हड़पने के प्रयास को लेकर संचालक से माफी मांगी। इस दौरान संचालक मनीष सिसोदिया ने शर्त रखी कि जिस तरह चाराें ने खबर बनाकर अवैध वसूली की उसी तरह में चैनल के माइक पर कैमरे के सामने माफी मांगे इसके बाद उन्हें माफ किया जाएगा इसके बाद चारों ने जेल जाने के डर से माफी मांगी जिसे उनकी बाईट के साथ गलती के प्रमाण के तौर पर थाने मे ही रिकार्ड किया गया। बताया जाता है इन चारों को जेल जाने से रोकने के लिए एक विधायक का भी पुलिस के पास फोन आ रहा था इसके अलावा कुछ स्थानीय चैनल के इनके समर्थक भी इन्हें बचाने को लेकर सक्रिय थे लेकिन संचालक आखिर तक टस से मस नहीं हुए और चारों को सबक सिखाकर ही छोड़ा हालांकि अब प्रशांत शुक्ला, गणेश तिवारी, सिद्धार्थ उपाध्याय और पी चक्रवर्ती का अब कहना है कि भले परिवार सहित इंदौर छोड़कर गांव लौटना पड़े लेकिन चैनल के नाम पर ऐसी वसूली नहीं करेंगे।  संभवत: यह पहला मामला है जिसमें शहर भर में लोगों की खबर बनाने वाले पत्रकार खुद ही अपने ही चैनल में खबर बन गए हों।
Share To:

Post A Comment: