8 से 10 लाख रुपये खर्च वाला आपरेशन भोपाल के एम्स मे हुआ फ्री!

पहली बार जबड़े का ज्वाइंट बदलने मे डाक्टरों ने की कामयाबी हाँसिल,

कृत्रिम ज्वाइंट लगाकर खोला मुंह,

24 अक्टूबर को एम्स भोपाल मे हुआ था मध्य भारत का यह पहला आपरेशन,

डा अंशुल राय की टीम मे डा सुयश दुबे, डा अनुज जैन, डा सचिन एंव डा असीम शर्मा भी रहे शामिल 

भोपाल, एमपी मीडिया पाइंट

18 वर्षीय अभिषेक पुत्र भीमसिंह अजीबोगरीब बिमारी से तंग था जन्म से ही उसके जबड़े और चेहरे की ऊपरी हड्डी जुड़ी हुई थी इसी वजह से उसका मुंह नहीं खुल पाता था और दांत ऊबड़-खाबड़ होकर आपस मे जुड़ गए थे न तो वह बोल पाता ना ही भोजन कर पाता था। अभिषेक के पिता भीमसिंह ने सबसे पहले सीहोर के जिला चिकित्सालय मे उसे बताया वहाँ कुछ नहीं हुआ इसके बाद अन्य अस्पतालों मे इलाज की कोशिश की लेकिन वहाँ सभी ने 8-10 लाख रुपये का खर्च बताया लेकिन अंत मे जब वह एम्स भोपाल पहुंचा तो उसे उम्मीद की पहली किरण उस वक्त नजर आने लगी जब उससे कहा गया कि अभिषेक को टीएमजे एंकोइलोसिस की बिमारी है जिसका आपरेशन तो निशुल्क हो जाएगा लेकिन मात्र 44 हजार का जबड़ा चेन्नई से उसे ही खरीदकर बुलवाना होगा। पेशे से सब्जी बेचने वाले भीमसिंह ने अपने बेटे की खुशी के लिए डाक्टरों से 44 हजार खर्च करने की खुश होकर हामी भर दी। फिर क्या था चेन्नई से जबड़ा बुलाया गया और बुधवार को अभिषेक का बेहद चुनौतीपूर्ण रिस्की आपरेशन एम्स मे सफलतापूर्वक निपट गया अब वह स्वस्थ है। 5 सदस्यीय 

आपरेशन टीम मे एम्स के ओरल व मैक्सिलोफैशियन सर्जरी विभाग के डा अंशुल राय की टीम मे डा सुयश दुबे, डा अनुज जैन, डा सचिन एंव डा असीम शर्मा भी शामिल थे। बतादें कि इस आपरेशन की शानदार सफलता के बाद कम खर्ज मे इससे मिलती जुलती कई तरह की बिमारियों के इलाज का रास्ता एम्स मे साफ हो गया है।

Share To:

Post A Comment: