पूरे शबाब पर पहुंचा बारहखंबा मेला

इस समय बारह खंबा मेला पूरे शबाब पर है और करीब 80 हजार लोगों की भीड़ मेला स्थल पर मौजूद है मंदिर परिसर में नारियल  की नटी का अंबार लग गया है जिन्हें जलाया जा रहा है पूरा परिसर धुएं से पूरी तरह ढक गया है दूध की धारा बदस्तूर जारी है इस धारा का आकार 4 इंच मोटा है दूध को समीपस्थ कुंड में एकत्रित किया जा रहा है

 मेले में अब तक चार जेबकतरे पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं जबकि एक दर्जन मजनू की पिटाई पब्लिक स्वयं ही कर चुकी है नशेड़ियों द्वारा मेले की रौनक में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है 

वाहन पार्किंग को लेकर छुटपुट झड़प भी दिखाई दे रही हैं। बड़ी संख्या मे महिलाएं एंव बच्चे भी मेले मे मौजूद हैं इस समय लोगों के लिए पैदल चलना भी दुभर हो रहा है। आदिवासी आराध्य देव की सपाट शिला के आसपास बाराह खंबा वाले महाराज की जय के स्वर गुंजाएमान हैं। 

मेले की ओर अधिक जानकारी के लिए जड़े रहिए एमपी मीडिया पाइंट के साँथ।

Share To:

Post A Comment: