डेंगू का लार्वा पाया गया तो मकान मालिक पर होगा जुर्माना,
राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संचालक ने किया गांवों का निरीक्षण
डेंगू का लार्वा नष्‍ट करने
स्‍वास्‍थ्‍य एवं नगरीय निकाय विभाग चलाएगा संयुक्‍त अभियान

सीहोर 

नगरीय निकाय विभाग के सचिव गुलशन बामरा ने नगरीय निकाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन घरों में डेंगू का लार्वा पाया जाएगा उन मकान मालिकों के विरुद्ध जुर्माना वसूले जाने की कार्यवाही करना सुनिशचत करें। राष्‍ट्रीय संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम भारत सरकार के संचालक डॉ सुजीत कुमार ने मंगलवार को डेंगू प्रभावित एवं संभावित जीका वायरस वाले गांवों में पहुंचकर जीका एवं डेंगू के लार्वा नष्‍ट किए जाने संबंधी तैयारियों एवं गतिविधयों का जाएजा लिया। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं नगरीय निकाय द्वारा लार्वा नष्‍ट करने के साथ-साथ जन जागरुकता के लिए संयुक्‍त अभियान चलाया जाएगा। नगरपालिका सीहोर द्वारा फागिंग की जाएगी।
मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी ने बताया कि डॉ सुजीत कुमार ने आष्‍टा के ग्राम कोठरी का निरीक्षण कर लार्वा सर्वे एवं एंटीलार्वा गतिविधियों को देखा तथा जरुरी दिशा निर्देश दिए। आष्‍टा ब्‍लाक के लगभग आधा दर्जन गांवों गोपालपुर, हमीदखेड़ी, चिन्‍नोटा, भमौरा, चाचरसी, मालीपुरा, मिर्जापुर, हकीमपुरा, तेजपुरा, बेदाखेडी एवं खड़ीहाट में की जा रही गतिविधयों की जानकारी विभागीय अधिकारियेां से ली।
भारत सरकार के संयुक्‍त सचिव मनोज झालानी, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की आयुक्‍त श्रीमती पल्‍लवी जैन गोविल तथा नगरीय निकाय विभाग के सचिव श्री गुलशन बामरा ने संयुक्‍त वीडियो कांफ्रेंस में निर्देश दिए कि नगरीय निकाय विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्‍याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समन्‍वय बनाकर जनजागरुकता अभियान संचालित करें।
Share To:

Post A Comment: