अपहरण के मामले में तीन हजार का इनाम घोषित,

सात फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार


 सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अपहरण के मामले में सात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‍फरार आरोपी महेन्द्र सिंह मेवाड़ा निवासी लावरी जिला शाजापुर, शाहबुद्दीन उर्फ शाहआलम उर्फ परवेज निवासी राजकुमार नगरबाग चंदननगर इंदौर, दीपक कलोता निवासी डाबरी थाना आष्टा, मनुसिंह पिता गजराज सिंह चौहान निवासी ग्राम अरनिया जागीर थाना सोनकच्छ जिला देवास, प्रेमसिंह वर्मा पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी रनायल थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर, हेमन्त माहेश्वरी निवासी ग्राम भेरुपुर थाना आष्टा जिला सीहोर सहित एक अज्ञात आरोपी को नाबालिक बच्चियों के अपहरण के मामले में गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे 3 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

Share To:

Post A Comment: