मक्का बेचकर एमएलए बनने की ख्वाहिश मे जमा कर दिया था फार्म,
आज पछताते हुए वापस लिया,
गरीब गुजर बसर पार्टी का उम्मीदवार समझा था अपने आप को,
गांव के आसपास वालों का कहना कि रामेश्वर की दिमागी हालत ठीक नहीं

इछावर 



रामेश्वर के वीडियो 


रामेश्वर इछावर तहसील के ग्राम खेजड़ा का निवासी है वह गांव का उपसरपंच भी रह चुका है उसे गांव मे लोग विधायक कहकर पुकरते थे बस यही कारण रहा कि उसकी ख्वाहिश विधायक बनने के लिए जाग उठी और उसने आनन फानन मे इछावर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे नामांकन दाखिल कर डाला। मसखरों ने उसे समझाया कि वह गरीब गुजर पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहा है लेकिन उसे बाद मे पता चला कि इस नाम से कोई राजनैतिक दल ही नहीं है घरवालों ने भी समझाया तो वह आज फार्म वापस लेने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंच गया।
फार्म उठाने के बाद उसका वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उसने बताया कि उसने किसी दूसरे मक्का बेचने वाले से रुपये उधार लिए थे लेकिन अब इसीलिए परेशान हूँ कि फार्म वापसी की रसीद
तो मिल गई लेकिन रुपये वापस नहीं मिले सामने वाले की उधारी वापस करना है। उसका कहना था कि रुपये भी आज ही मिलना चाहिए थे। रामेश्वर गुर्जर को तहसील कार्यालय परिसर मे मौजूद लोगों द्वारा समझाया गया कि ऐसा नियम नहीं है तब जाकर उसे शांति हुई। घर मोहल्ले वाले बड़ी मुश्किल से समझाबुझाकर वापस गांव ले गए।
Share To:

Post A Comment: