निर्धनों-जरुरतमंदों को प्रदान किए गर्म वस्त्र,

शुरू की हेल्प लाईन 

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 

शिव युवासेना ने सहायता अभियान शुरू किया है। गरीब जरूरत मंदों को सर्दी से राहत देने के लिए हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया है। 

युवासेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय ने बताया की सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है सड़कों,फुटपाथों,बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन और मंदिरों के आसपास खुले में रात गुजारने वाले निर्धनों पर सर्दी असर कहर बनकर टूट रहा है। युवा सेना कार्यकर्ताओं ने इस तरह के लोगों की मदद करने के लिए हेल्प लाईन शुरू की है। शहर में कहीं पर भी ठंड में ठिठुरते हुए कोई बुजूर्ग, बच्चे महिलाएं और दिव्यांग भिक्षुक दिखते है तो कोई भी व्यक्ति रात दस बजे तक कार्यकर्ताओं को मोबाईल पर सूचना दे सकते है। युवासेना के हेल्पलाईन नम्बर ७४१५६६२९४६, ९३४००७२०९९, ६२६३९०७२६९ पर संपर्क किया जा सकता है। युवा सेना उपाध्यक्ष श्री राय ने बताया की गुरूवार की रात शहर की सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने कई गरीबों भिक्षुकों सहित मानसिक दिव्यांगों को गर्म कंबल और शॉल का वितरण किया। युवा सेना के प्रदीप नागर, आकाश रावत, शुभम पाटीदार, आदर्श शर्मा, शुभम वर्मा, विशाल पाटीदार, मयंक जोशी आदि कार्यकर्ताओं ने नगारिकों से उक्त पुनित जनहित कार्य में सहयोग की अपील की है

Share To:

Post A Comment: