अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 


  जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत रावल ट्रेडर्स नसरुल्लागंज से चंबल फर्टी.एंड केमि.लिमिटेड द्वारा निर्मित उर्वरक (sulton) sulphur 90% का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था। उर्वरक  के अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से जिले में रोक लगा दी गई है।
------------------                               

सामान्य सभा की बैठक 28 दिसंबर को

सीहोर,


    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 28 दिसंबर 2018 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी।
बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन आदि विभागों की समीक्षा की जाएगी।
Share To:

Post A Comment: