शिकायतकर्ता के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी की उपस्थिति मेंकलेक्टर करवाएंगे समस्याएं हल,जनसुनवाई की प्रक्रिया में कलेक्टर ने किये नवीन परिवर्तन

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 

मंगलवार को कलेक्टर  गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान नए आवेदकों के प्रकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर वीके चतुर्वेदी द्वारा निराकृत किये गये। कलेक्टर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवाई के उन प्रकरणों का निराकरण किया जो पूर्व से दर्ज थे। जनसुनवाई में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारी अपने साथ कलेक्टर के निर्देशानुसार शिकायतकर्ताओं को भी लाए थे।
      राजस्व विभाग से संबंधित कुछ प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर जानकारी सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर डाली गई। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने संचालनालय स्तर पर लंबित प्रकरणों को व्यक्तिगत तौर पर भोपाल जाकर निराकृत करवाएं।
      सीएम हेल्प लाइन पर यदि शिकायत निचले स्तर से उच्च स्तर पर बिना कार्यवाही के पहुंचती है तो संबंधित अधिकारी को 500 रुपये दण्ड स्वरूप देने होंगे, ऐसे निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी स्वयं ही प्रकरणों को समझें जिससे उचित निराकरण किया जा सके। अगली जनसुनवाई तक सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतें 50 प्रतिशत निराकृत करने का लक्ष्य कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है।
-----------------                                 

अंतिम लेखा दाखिल करने के लिये उम्मीदवारों की प्रशिक्षण कार्यशाला आज  

सीहोर,

कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में अंतिम लेखा दाखिल करने तथा सार विवरण तैयार करने के प्रक्रिया बताई जाएगी। व्यय लेखा शाखा की नोडल अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।    
-----------------                           

वर्ष 2019 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

सीहोर,

 सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा द्वारा सीहोर जिले के लिए वर्ष 2019 में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जारी आदेश के तहत 25 मार्च 2019 को रंगपंचमी, 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी एवं 28 अक्टूबर 2019 दीपावली का दूसरा दिन(गोवर्धन पूजा) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय तथा उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा। 
-------------------                                   

शिकायतकर्ता के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी की उपस्थिति मेंकलेक्टर करवाएंगे समस्याएं हलजनसुनवाई की प्रक्रिया में कलेक्टर ने किये नवीन परिवर्तन

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 

  कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 11 जनवरी 2019 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात:11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत एजेण्डा अनुसार चर्चा की जाएगी। अपर कलेक्टर वीके चतुर्वेदी द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि आयोजित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।  
------------------                                

जिले में 15 जनवरी से चलाया जाएगा मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण  

सीहोर,

 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग एवं रुबेला निर्मूलन एवं रुबेला रोग नियंत्रण किया जाना है। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मीजल्स रुबेला अभियान जिले में 15 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को (एम.आर.) वैक्सीन से टीकाकृत किया जाना है।
      अभियान के प्रथम चरण में समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी,अनुदान प्राप्त एवं मदरसे आदि) में दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। द्वितीय चरण में आंगनवाड़ी में दर्ज 9 माह से अधिक उम्र के बच्चों तथा छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। दोनों चरण तीन से चार सप्ताह की अवधि में पूर्ण होंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि समस्त विभाग प्रमुख अभियान की तैयारियों एवं संचालन के लिये सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन कर अभियान को सफल बनाएं
Share To:

Post A Comment: