राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन,
कहा- 10 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण करे सरकार

सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर सीहोर को सौंपा। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा बीते दिनों से गल्लामंडी में धरना प्रदर्शन 
किया जा रहा था। जिसमें किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग केंद्र सरकार से की जा रहीं थी। 
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानों को फसल की लागत के आधार पर देढ़ गुना लाभकारी मूल्य देने। पीएम फसल बीमा योजना में सुधारीकरण किया जाए। समस्त कृषि फसलों का आयात तत्काल बंद किया जाए। मनरेगा में किसानों का तीन सौ दिनों का रोजगार दिया जाए। पीएम सिंचाई योजना को ध्रातल पर लाया जाए। देश में फसल एमएसपी से कम नहीं बिना कानून लाया जाए। सभी फल सब्जियों अनाज दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं अधिकत्म मूल्य तय किया जाए। किसानों का संपूर्ण कर्ज से मुक्ति दी जाए। नवीन किसान आयोग का गठन किया जाए। कृषि क्षेत्र के लिए प्रथक से लोकसभा में कृषि बजट प्रस्तूत किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन देते समय भोपाल संभाग अध्यक्ष धनराज सिंह, संभागमंत्री प्रहलाद सिंह, जिलाध्यक्ष विष्णू डोड कमलेश गौर, गलराम मुकाती सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: