दिव्यांग बच्चों के बीच जाकर मनाया जन्मदिवस,
बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, शूज भी मिले, दिनभर रहा आनंदमयी माहौल

सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 

सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास में दिव्यांग बच्चे उस समय अभिभूत हो गए जब क्षेत्रीय पार्षद की बेटियों ने दिव्यांग बच्चों के साथ जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के मौजूद अधिकारियों ने छात्रावास के बच्चों को ड्रेस, शूज, स्वेटर भी बांटे।

जन्म दिवस मनाने के लिए बच्चों का सपना अपने दोस्तों के बीच मनाने का होता है, लेकिन मंडी के क्षेत्रीय पार्षद रामप्रकाश चौधरी की बेटी रिया चौधरी सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के बीच अपना जन्म दिवस मनाने पहुंची। इस दौरान बच्चों के बीच केक काटा और मिठाइयां, नमकीन  आदि बच्चों को बांटकर खुशियां बांटी। बच्चों के सांथ छात्रावास स्टाफ ने भी बच्चों के साथ खुशियों की सहभागिता की।  इस अवसर पर बीआरसीसी ओपी शर्मा,  प्रभारी भारती श्रीवास्तव, पार्षद रामप्रकाश चौधरी, संस्था सचिव राकेश पचौरी आदि ने इंटरवेशन फोर स्पेशल पॉलिसी अंतर्गत बच्चों को दो-दो ड्रेस छात्रावास में पहनने के लिए शूज, स्वेटर आदि बालिकाओं को वितरित किए। इस अवसर पर पार्षद परिवार की संगीता चौधरी सहित परिवार के लोग मौजूद थे। समस्त दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों के समख सांस्कृतिक डांस एवं गायन आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में सीडब्ल्यूएसएन बालिका हॉस्टल वार्डन सुनील अहरवाल, विशेष अतिथि शिक्षक प्रियंका, सुनीता शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, अमित अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, श्याम यदुवंशी, विनोद वर्मा मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: