प्रभारी मंत्री ने ली कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक

इछावर, एमपी मीडिया पाइंट 

भोपाल में आठ फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक आमसभा को संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी  रेस्टहाउस में कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सीहोर की बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने आया हूँ मेरा निवेदन है कि आठ फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करें।  इस अवसर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेने के तुरंत बाद कर्जा माफ करने के लिए फाइल पर दस्तखत कर दिये । उन्होने हम किसानों का दो लाख का कर्जा माफ किया । अब हमारी भी ड्यूटी बनती है कि उनके भोपाल आने पर हम अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनका स्वागत करें। इस अवसर पर सहकारिता नेता  अभय कुमार मेहता ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि इछावर विधानसभा से अधिक से अधिक किसान भोपाल पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। बैठक को सीहोर के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना,कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया।
बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर,जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद दरबार,मार्केटिंग अध्यक्ष रामनारायण परमार,सुनील चांडक,अहमद खां,अकबर खां,रविप्रताप सिंह,ब्रजेश पटेल,सुनील राठी,आजाद सिंह,अजय खोकर,सतीष परमार,कमल सेन,राधेश्याम वर्मा,राजा मियां,सादिक मेव सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: