विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि भारतीय वायुसेना के लापता हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तान के कब्जे में हैं. भारत ने पाकिस्तान की तरफ से पायलट का वीडियो जारी करने की आलोचना की है.

पाकिस्तान मिलिट्री की मीडिया विंग के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के एक पायलट उनके कब्जे में हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि वायुसेना के दो पायलट उनके पास हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं. हालांकि अब पाकिस्तान की सेना अपने दावे से पलट गई है.
Share To:

Post A Comment: