एक रिपोर्ट के अनुसार सतविंदर और हरजीत का सिर 28 फरवरी को कलम किया गया. विदेश मंत्रालय ने मामले की पुष्टि की है.

करोड़ों का घर और लाखों रुपये


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर सख्त राजगी जाहिर की है. सिंह ने घटना को अमानवीय और बर्बर करार दिया. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में विदेश मंत्रालय से रिपोर्ट मागेंगे.


सऊदी में शरई के तहत हत्या की सजा मृत्युदंड दी जाती है. 28 फरवरी को रिश्तेदारों और भारतीय अधिकारियों की मौजूदगी के बिना दोनों का सिर कलम कर दिया गया. जब सतविंदर की पत्नी सीमा रानी ने विदेश मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया, तो उन्हें पता चला कि मौत की सजा का ऐलान किया जा चुका है. दोनों को 9 दिसंबर, 2015 को गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें:  इस्लामिक इतिहास की वह शख़्सियत, जिनके आधार पर शिया-सुन्नी में बंट गए मुसलमान


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवेदन पर सऊदी अरब के शहजादे मोहम्‍मद बिन सलमान ने अपने देश की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का फैसला किया था. साथ ही भारतीय हज यात्रियों का कोटा भी बढ़ा दिया था. अब यह कोटा दो लाख यात्रियों का होगा.

Share To:

Post A Comment: